Raipur में Tomar Brothers का खुलासा, Kedarnath हेलिकॉप्टर लैंडिंग, Rahul के आरोप
छत्तीसगढ़ के Raipur में Tomar Brothers के सूदखोरी के कारोबार का पर्दाफाश हुआ, जहाँ कभी अंडे का ठेला लगाने वाले भाइयों के घर से करोड़ों रुपये की संपत्ति और हथियार मिले. पुलिस ने बताया कि आरोपी, पारिवारिक सदस्यों और कर्मचारियों के साथ संगठित होकर, संपत्तियों को गिरवी रखवाकर बलपूर्वक कई गुना ब्याज वसूलते थे और धमकाते थे. अन्य समाचारों में, Rudraprayag में Kedarnath जा रहे हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई तथा Rahul Gandhi ने Bihar चुनाव में फिक्सिंग का आरोप लगाया. कटरा से श्रीनगर तक वंदे भारत ट्रेन का पहला सफर शुरू हुआ. यात्रियों ने चिनाब ब्रिज पर उत्साह दिखाया और तस्वीरें खींचीं. सुरक्षा के लिए हर कोच में आरपीएफ के कोरस कमांडो तैनात किए गए हैं. पालघाम हमले के बाद कश्मीर घाटी में पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर उठे सवालों के बीच यह ट्रेन शुरू की गई है.
























