Thane Fire Breaking: हाइपर सिटी मॉल में लगी आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद | ABP News
ठाणे के हाइपर सिटी मॉल में आज एक बड़ी आग लगने की घटना सामने आई है। यह आग मॉल की दूसरी मंजिल पर लगी, जिससे आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने की कोशिशें जारी हैं। फायर ब्रिगेड के जवानों ने कड़ी मेहनत करते हुए आग पर काबू पाने का प्रयास किया है, लेकिन स्थिति अभी भी नियंत्रण में नहीं आई है। मॉल में मौजूद लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया, और किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है। यह घटना मॉल के अंदर सुरक्षा इंतजामों पर सवाल उठाती है। दमकल विभाग और पुलिस की टीमें घटना स्थल पर जांच में जुटी हैं, ताकि कारणों का पता लगाया जा सके...





























