Special Report: कोरोना विस्फोट के बावजूद प्रयागराज माघ मेले पर क्यों नहीं लगी पाबंदी?
प्रयागराज के माघ मेले पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई होनी थी, लेकिन नहीं हुई, क्योंकि हाईकोर्ट ने इस मुद्दे को अर्जेंट नहीं माना... लगातार ये अपील हो रही है कि मेला रद्द होना नहीं चाहिए, क्योंकि कोरोना काल चल रहा है, लेकिन सरकार आस्था की दुहाई दे रही है.. उधर उज्जैन और हरिद्वार में कल होने वाल मकर संक्रांति के स्नान पर प्रतिबंध लगा दिया गया है... इसके लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी की तारीफ होनी चाहिए, क्योंकि उन्होंने आने वाले खतरे को पहले ही देख लिया.. इसी तरह पश्चिम बंगाल में गंगासागर के मेले के लिए हाईकोर्ट के कहने के बाद कुछ प्रतिबंध लगाए गए हैं.. लेकिन प्रयागराज में ये मेला लग रहा है.
























