West Bengal: कोरोना का प्रकोप, मुफ्त भोजन करने वाले बच्चों की संख्या हुई दोगुनी
कोरोना के मामले भले ही अब कम हो गए हों लेकिन इसका प्रकोप लोगों की जिंदगियों पर अब भी जारी है. इस महामारी ने लाखों लोगों की नौकरियां छीन लीं, जिसका असर सीधे उनके पूरे परिवार पर पड़ रहा है. कुछ जगहों पर तो आलम ये है कि परिवार में एक ही टाइम का खाना बन रहा है, और कहीं-कहीं तो लोग दाने-दाने को मोहताज हो गए हैं. कुछ ऐसा ही हाल है पश्चिम बंगाल में दक्षिण चौबीस परगना के एक गांव का. यहां हालत इतनी बदतर है कि कोरोना की वजह से यहां लोग सरकार की मुफ्त भोजन योजना पर जीने को मजबूर हैं. मुफ्त भोजन करने वाले बच्चों की संख्या यहां पहले के मुकाबले दोगुनी हो गई है. कोरोना की वजह से स्कूल बंद हैं, जिससे बच्चों को मिड-डे मील का खाना भी नहीं मिल पा रहा. इस वजह से मुफ्त भोजन के लिए बच्चों की यहां लंबी लाइनें लगी रहती हैं.


























