2020 में 'सिग्नल' और 2022 में आफताब बना किलर । Shraddha Murder Case
गुजरात में इन दिनों शोर चुनावी है...जबकि दिल्ली में श्रद्धा मर्डर केस की तफ्तीश अभी बाकी है...लेकिन इसी जांच के बीच..कुछ सवाल सामने आए हैं..क्या श्रद्धा ने दो साल पहले ही अपनी मौत का ट्रेलर देख लिया था..क्या दो साल पहले ही उसे ये एहसास हो गया था कि..आफताब उसे मारनेवाला है..उसके टुकड़े करने वाला है..सवाल इसलिए क्योंकि 23 नवंबर के ही दिन...ठीक दो साल पहले की ..श्रद्धा वाल्कर की एक चिट्ठी सामने आई है..23 नवंबर 2020 की चिट्ठी में जो कुछ श्रद्धा ने लिखा...वो 18 मई 2022 को हूबहू सच साबित होता दिखाई भी दिया...आखिर श्रद्धा की 19 लाइनों वाली उस चिट्ठी का राज़ क्या है..एक पेज की चिट्ठी में श्रद्धा ने आफताब के बारे में क्या कुछ खुलासा किया था..लेटर का एक एक शब्द..18 महीने बाद सच्चाई में कैसे तब्दील हो गया..इसी पर देखिए हमारी एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..


























