Shivraj Singh Interview: BJP अध्यक्ष बनने के सवाल पर क्या बोले शिवराज सिंह? धमाकेदार इंटरव्यू देखिए
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक विशेष साक्षात्कार में अपने राजनीतिक सफर और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की. मुख्यमंत्री के रूप में अपने लंबे कार्यकाल का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा, 'मध्यप्रदेश मेरा मंदिर है, उसमें रहने वाली जनता ही मेरी भगवान है और उस जनता का पुजारी शिवराज सिंह चौहान है.' उन्होंने बचपन के आंदोलनों से लेकर केंद्रीय मंत्री बनने तक के अपने अनुभवों को साझा किया. भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष पद की संभावनाओं पर उन्होंने कहा कि फिलहाल उनका ध्यान पूरी तरह से कृषि और ग्रामीण विकास मंत्रालय के काम पर है, और 'पहले देश, फिर पार्टी, और फिर हम' उनका मार्गदर्शक सिद्धांत है. एक साक्षात्कार में, वक्ता ने किसानों की सेवा को 'भगवान की पूजा' बताया. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल होने की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि उनका ध्यान प्रधानमंत्री द्वारा सौंपे गए कृषि और ग्रामीण विकास के कार्यों पर केंद्रित है. वक्ता ने 'विकसित कृषि संकल्प अभियान', 'लखपति दीदी' योजना, और 'ऑपरेशन सिंदूर' पर भी बात की. सिंधु जल समझौते को 'अन्यायपूर्ण' बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी द्वारा इसे स्थगित करने के निर्णय का समर्थन किया.


























