Shikhar Sammelan 2025: दिल्ली में कैसे आएगा बीजेपी राज? Bansuri Swaraj ने बताया पूरा प्लान! | ABP NEWS
ABP Shikhar Sammelan: आम आदमी पार्टी, एलजी और बीजेपी पर आरोप लगाती आई है कि वे दिल्ली में उसे काम नहीं करने देती. इस पर एबीपी शिखर सम्मेलन में बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, ''शराब नीति बनाकर एक के साथ एक फ्री दी तो अधिकारी आड़े नहीं आए. शीशमहल बनाया तब अधिकारी आड़े नहीं आए. कहा जाता है कि नियत हो तो नीयति बदल देते हैं. काम करने की नियत ही नहीं होगी तो क्या होगा.'' बांसुरी ने आप के उस आरोप का भी जवाब दिया जिसमें उसने कहा था कि बीजेपी ने उसकी घोषणाओं की कॉपी की है. बांसुरी ने कहा, ''कॉपी नहीं है. कुछ चीजें कॉमन हो सकती है. मोदी जी का संकल्प से सिद्धि का ट्रैक रिकॉर्ड है और केजरीवाल जी तो सार्वजनिक तौर पर हुंकार भरते हैं कि तीन वादे किए थे पूरे नहीं कर पाए.''

























