इस्लामाबाद से सना की गोली मारकर हत्या
इस्लामाबाद में एक दिल दहला देने वाली घटना में 24 वर्षीय सना की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह वारदात सोमवार देर रात घटी, जब सना अपने घर लौट रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दो बाइक सवार हमलावरों ने उसे रोका और करीब से गोली चला दी। गोली लगते ही सना मौके पर ही गिर गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में पारिवारिक विवाद और व्यक्तिगत रंजिश की आशंका जताई जा रही है, हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। सना की हत्या से इलाके में डर और आक्रोश का माहौल है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।


























