Sambhal Masjid Case: संभल की शाही जामा मस्जिद को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट का बड़ा फैसला | ABP News
संभल की विवादित शाही जामा मस्जिद की रंगाई पुताई की इजाजत की मांग मामले में मस्जिद कमेटी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से फौरी राहत मिल गई है. हाईकोर्ट ने मस्जिद में साफ सफाई कराए जाने की मांग को मंजूरी दे दी है. आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया मस्जिद परिसर में साफ सफाई कराएगा. हालांकि कोर्ट ने अभी व्हाइट वॉश यानी मस्जिद की रंगाई-पुताई, मरम्मत और लाइटिंग को लेकर कोई फैसला नहीं सुनाया है. हाईकोर्ट इस मामले में सभी पक्षों को सुनने के बाद मंगलवार 4 मार्च को अपना फैसला सुनाएगा. कोर्ट में आज हुई सुनवाई के दौरान आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट पेश की. ASI की रिपोर्ट में कहा गया है कि मस्जिद में पहले से ही पेंटिंग है, ऐसे में नए सिरे से पेंटिंग कराए जाने की कोई जरूरत नहीं है . ASI इस रिपोर्ट पर मस्जिद कमेटी ने कोर्ट में आपत्ति जताई है.


























