Rashtrapatni Remark : राष्ट्रपति पर विवादित टिप्पणी क्यों ?
कांग्रेस (Congress) सांसद अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) द्वारा राष्ट्रपति (President) को 'राष्ट्रपत्नी' कहे जाने पर शुरू हुआ विवाद अब लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. इससे पहले बुधवार को भी ये मामला लोकसभा और राज्यसभा में बीजेपी सांसदों द्वारा उठाया गया. इसको लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस की जमकर आलोचना की. बता दें कि मंगलवार को कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने मीडिया ये बात करते हुए ये बयान दिया था. अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "वह राष्ट्रपति से माफी मांगेंगे, लेकिन किसी और से नहीं. जब रिपोर्टर ने टोका तो मैं भीड़ में सुन नहीं पाया, चूक हुई है. तीन बार मैंने राष्ट्रपति कहा और एक बार राष्ट्रपत्नी निकल गया."
























