Rahul Gandhi Attack BJP: अमेरिका में राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव को लेकर लगाया बड़ा आरोप
कांग्रेस के नेता और विपक्ष के नेता राहुल गांधी अमेरिकी दौरे पर लगातार बीजेपी और नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोल रहे हैं. अब उन्होंने एक बार फिर बीजेपी को लेकर बड़ा दावा किया है. राहुल गांधी ने वहां एक इंटरव्यू में लोकसभा चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए कहा कि बीजेपी बहुमत से नीचे है. उन्होंने कहा कि अगर निष्पक्ष चुनाव हुए होते तो बीजेपी सत्ता में नहीं होती. राहुल गांधी ने कहा कि चुनावों से पहले, हम इस बात पर जोर देते रहे कि सभी सरकारी संस्थाओं पर कब्जा कर लिया गया है. हमारे पास निष्पक्ष खेल का मैदान नहीं था. उनके पास बहुत बड़ा वित्तीय लाभ था. उन्होंने हमारे बैंक खाते बंद कर दिए थे. चुनाव आयोग वही कर रहा था जो वे चाहते थे. राहुल गांधी ने कहा कि अगर निष्पक्ष चुनाव होते तो भाजपा 246 के करीब भी नहीं पहुंचती.


























