Public Interest: चौंकाने वाला खुलासा, MCD स्कूलों में बच्चों को विंटर ड्रेस कब मिलेगी? | ABP News
योजना तो दिल्ली सरकार ने भी चलाई है...एमसीडी के स्कूलों में पढने वाले बच्चों के लिए... विंटर ड्रेस हो या फिर कॉपी किताबें...सबका खर्च दिल्ली सरकार उठाती है...अच्छी बात है...उठाना भी चाहिए....लेकिन सवाल तब उठते हैं...जब सरकारें ...अपने वादों को पूरा करने में देरी करती है... दिल्ली में अच्छी खासी ठंड पढ़ रही है...न्यूनतम तापमान तीन-चार डिग्री है...सरकारी स्कूल खुलने वाले हैं...बच्चो को विंटर ड्रेस का पैसा नहीं मिला...कुछ दिन पहले हमने पब्लिक इंटरेस्ट में खबर दिखाई भी थी...लेकिन लगता है फाइलों पर धूल ज्यादा है...इस बीच ऑडिट रिपोर्ट में पता चला है कि...3 लाख 83 हज़ार स्कूली बच्चों को आर्थिक योजनाओं का लाभ इसलिए नहीं मिला..क्योंकि उनका बैंक खाता ही नहीं खुला...ये जिम्मेदारी किसकी है...गड़बड़ कहां हुई...और इसे सुधारा कैसे जाए

























