Pradeep Mishra Katha Stampede: मेरठ में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में मची भगदड़, 4 महिलाएं घायल
उत्तर प्रदेश स्थित मेरठ में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान भगदड़ मच गई. इस दौरान चार महिलाओं के घायल होने की सूचना है. शिव महापुराण की कथा परतापुर के मैदान में चल रही थी. जानकारी के अनुसार यह कार्यक्रम बीते पांच दिनों से चल रहा था और आज आखिरी दिन था. शुरुआती जानकारी के अनुसार कथा के आखिरी दिन पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए थे. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर प्रशासन और पुलिस की टीम मौजूद है. मौके पर मौजूद लोगों ने खुद स्थिति को संभालने की कोशिश की और सभी घायलों को तत्काल अस्पताल में भेजा गया. समाचार लिखे जाने तक किसी भी घायल की हालत नाजुक नहीं थी और सभी खतरे के बाहर हैं. बताया गया कि घटना गेट नंबर 1 पर हुई. मदद के लिए आसपास के गांव के लोग आए.


























