एक्सप्लोरर
क्या Sachin Vaje प्रकरण को लेकर अनिल देशमुख से नाराज हैं Sharad Pawar?
मुकेश अंबानी के निवास ऐंटिलिया के बाहर मिली विस्फोटकों से लदी गाड़ी की पड़ताल के मामले में महाराष्ट्र सरकार की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक Parambir Singh के बाद अब गृह मंत्री अनिल देशमुख पर भी गाज गिर सकती है. खबर है कि एनसीपी कोटे से मंत्री देशमुख को पद से हटाया जा सकता है. इससे पहले परमबीर सिंह को कमिश्नर के पद से हटाया गया था.
और देखें



























