PM Modi USA Visit: 26/11 और पठान कोट हमले को लेकर पाकिस्तान को जिम्मेदार माना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के बारे में एक चौंकाने वाला बयान दिया, जिसने सबको चकित कर दिया... ट्रंप ने कहा कि चीन, दुनिया में अपने प्रभुत्व को स्थापित करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है और इसके लिए वह गलत तरीके अपनाने से भी नहीं चूक रहा है... ट्रंप ने यह भी स्पष्ट किया कि अमेरिका और भारत एकजुट होकर इस चुनौती का सामना कर सकते हैं और दोनों देशों के सहयोग से चीन के आक्रामक रुख को रोका जा सकता है... यह बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिका और भारत के बीच रणनीतिक संबंधों को और भी मजबूत किया जा रहा है... प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच द्विपक्षीय बातचीत में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई, जिसमें चीन का विस्तारवाद और उसकी धमकियों के खिलाफ एकजुट होकर काम करने की बात की गई...

























