Patna Murder: सुशासन की सरकार...हत्यारा कहां फरार? Jungle Raj | Nitish Kumar
बिहार की राजधानी पटना में कारोबारी गोपाल खेमका की उनके घर के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई है। यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसमें हमलावर स्कूटी से भागता दिख रहा है। इस हाई-प्रोफाइल मामले में दो दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं, हालांकि एसटीएफ के साथ मिलकर जांच जारी है। पुलिस को शक है कि हत्या की साजिश बेउर जेल में रची गई, जहां छापेमारी में मोबाइल फोन भी मिले हैं। गौरतलब है कि 20 दिसंबर 2018 को गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की भी इसी तरह हत्या कर दी गई थी, जिसका संबंध जमीन विवाद से बताया गया था, लेकिन मुख्य साजिशकर्ता कभी पकड़ा नहीं गया। अब इस हत्याकांड ने बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है। विपक्ष इसे 'महा जंगलराज' बताकर सरकार पर हमलावर है। खेमका के परिवार ने दोषियों के लिए ऐसी सज़ा की मांग की है कि "दूसरा आदमी को क्राइम करने के लिए 100 बार सोचना पड़ेगा।"


























