Operation Sindoor: भारतीय सेना प्रेस कॉन्फ्रेंस में देगी सर्जिकल स्ट्राइक की पूरी जानकारी | Pakistan
HINDI NEWS - ऑपरेशन सिंदूर को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट शेयर की है. उन्होंने लिखा, हमें अपनी सशस्त्र सेनाओं पर गर्व है. ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम में हमारे निर्दोष भाइयों की क्रूर हत्या का भारत का जवाब है. मोदी सरकार भारत और इसके लोगों पर किसी भी हमले का करारा जवाब देने के लिए दृढ़ संकल्पित है. भारत आतंकवाद को जड़ से उखाड़ने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. आपको दे की यह ऑपरेशन 7 मई 2025 को भारतीय सेनाओं द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान-शासित कश्मीर में आतंकवादी ढांचों को निशाना बनाते हुए किया गया है... इसका उद्देश्य 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का प्रतिशोध लेना था, जिसमें 26 नागरिकों की जान गई थी.. अभी तक भारत ने इस हमले के लिए पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठनों, विशेषकर लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद को जिम्मेदार ठहराया है
























