NEET Exam Row: Sanjay Singh ने पेपर लीक को लेकर मोदी सरकार पर दागे ये सवाल
NEET UG Results 2024: नीट (NEET) यूजी 2024 की परीक्षा और इसके रिजल्ट को लेकर विवाद जारी है. इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार (18 जून, 2024) को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को नोटिस जारी कर 8 जुलाई को जवाब देने को कहा है. सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी की कि 0.1 प्रतिशत भी गड़बड़ी हुई तो देखना जरूरी है क्योंकि ये लाखों बच्चों से जुड़ा मामला है. हम उम्मीद करते हैं कि NTA समय रहते उचित कार्रवाई करेगा. कोर्ट ने कहा कि इस गड़बड़ी से कोई डॉक्टर बन जाएगा तो ये समाज के लिए बहुत हानिकारक होगा. याचिकाकर्ता ने क्या कहा? याचिकाकर्ता ने कहा की NTA अपने जवाब में अब तक हुई जांच की भी जानकारी दे. सुप्रीम कोर्ट ने इसको लेकर कहा कि आप (याचिकाकर्ता) अपनी ये सारी मांग 8 जुलाई को रखें. मामले की अगली सुनवाई 8 जुलाई को होगी.




























