Murshidabad violence : SIT करेगी जांच .... कहा तक पहुंचेगी आंच ?
वक्फ कानून पर आज भी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई...दोपहर 2 बजे फिर शुरू होगी अदालत की कार्यवाही...कल सुनवाई के पहले दिन कोर्ट दिए थे कुछ प्रावधानों पर अंतरिम रोक लगाने के संकेत मुर्शिदाबाद हिंसा की जांच के लिए बंगाल पुलिस ने 9 सदस्यीय SIT बनाई...पलायन कर कोलकाता पहुंचे पीड़ितों ने DGP से लगाई गुहार...बीजेपी बोली- सिर्फ 10 मिनट मिले, कोई आश्वासन नहीं दिया ममता बनर्जी के के आरोपों का BSF ने दिया जवाब...एबीपी न्यूज से टॉप सूत्रों ने कहा..घुसपैठ कराकर हिंसा कराने की बात गलत...बांग्लादेश बॉर्डर से नहीं हुई कोई घुसपैठ वक्फ कानून पर आज भी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई...दोपहर 2 बजे फिर शुरू होगी अदालत की कार्यवाही...कल सुनवाई के पहले दिन कोर्ट दिए थे कुछ प्रावधानों पर अंतरिम रोक लगाने के संकेत नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया-राहुल पर ईडी की चार्जशीट के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल जारी...देश के अलग-अलग हिस्सों में आज भी करेगी विरोध-प्रदर्शन

























