MP News: कोयले की राख की ढेर में फंसा ट्रक..JCB की मदद से बाहर निकाला ड्राइवर | Breaking
Hindi News: मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में दर्दनाक हादसा सामने आया है...जहां पर NTPC गाडरवारा में कोयले की राख का पहाड़ अचानक ही दरक गया..और इसकी राख में मौके से गुजर रहा ट्रक फंस गया....इस हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौके कोयले की राख में दबने की वजह से मौत हो गई...और इस हादसे की वजह से मौके पर हड़कंप मच गया.... तस्वीर में आप देख सकते हैं कि कैसे कोयले की राख की पहाड़ दरकने के बाद पूरा का पूरा ट्रक इसमें फंस गया...और इसके बाद लोगों ने ट्रक में फंसे ड्राइवर को निकालने की पूरी कोशिश की....लेकिन लोगों को कामयाबी नहीं मिल पाई....और ट्रक ड्राइवर की इस कोयले की राख के ढेर में फंसने से मौत हो गई...ई। हादसा उस समय हुआ जब मृतक अपने डम्फर में फ्लाई ऐश डस्ट लोड करा रहा था...वहीं ड्राइवर के शव को बाहर निकालने के लिए बाद में जेसीबी की मदद लेनी पड़ी...


























