Monsoon Updates: आसमानी मुसीबत से परेशान जनता, कब लगेगी ब्रेक? देखिए रिपोर्ट | ABP News
Monsoon Updates: आसमानी मुसीबत से परेशान जनता, कब लगेगी ब्रेक? देखिए रिपोर्ट | ABP News बारिश की वजह से पहाड़ों पर बहने वाली नदियां उफान पर हैं. ऐसे में यूपी में बाढ़ से हालात बेकाबू हो गए हैं. यूपी के 12 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. ऐसे भी कई जिले हैं, जहां गांव पूरी तरह से पानी में डूब गए हैं. वहीं सैकड़ों गांव ऐसे भी हैं, जो बाढ़ से प्रभावित हैं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 650 गांव और 18 लाख के करीब आबादी बाढ़ से प्रभावित हैं. लोगों को गांव और घरों से पलायन कर बांधों पर शरण लेना पड़ रहा है. बाढ़ प्रभावित जिलों में स्थानीय प्रशासन बाढ़ से राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है. एसडीआरएफ की टीम को भी सक्रिय कर दिया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रभावित गांव और ग्रामीणों को हर सुविधा मुहैया कराने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.



























