Maharashtra News: मुंबई के नए अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन में ‘नो नेटवर्क’ से परेशान हो रहे यात्री
मुंबई के नए अंडरग्राउंड मेट्रो में ‘नो नेटवर्क’, परेशान हो रहे यात्री यात्रियों के फोन पर दिखा रहा है इमरजेंसी या नो सर्विस, मेट्रो से गुहार वाईफाई ही दिला दें। मुंबई मेट्रो की एक्वा लाइन 3 पर मोबाइल नेटवर्क गायब होने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । मुंबई के अंडरग्राउंड मेट्रो जिसे aqua लाइन कहते है वो आरे से वर्ली तक सभी यात्रियों के फोन पर यात्री के दौरान No Network दिखा रहा है । एबीपी न्यूज ने सिद्धविनायक मेट्रो से BKC स्टेशन तक यात्री की, हमने खुद के फोन और यात्रियों से बातचीत की सभी प्रमुख नेटवर्क को चेक किया और पाया कि कोई भी काम नहीं कर रहा था। जैसे ही आप अंडरग्राउंड मेट्रो में जाते है आपके फोन में नेटवर्क गायब हो जाता है । अचानक कनेक्टिविटी गायब हो जाती थी, और फिर से बाहर पर आने पर नेटवर्क मिलता है । यात्रियों ने बताया कि जैसे ही हम अन्दर आए देखिए नेटवर्क नहीं है, मेट्रो बहुत बढ़िया बनाया है लेकिन किसी भी कंपनी का नेटवर्क इसमें चल ही नहीं रहा है । क्या है नेटवर्क ना मिलने की वजह ? एक्वा लाइन दूरसंचार अवसंरचना को लेकर गतिरोध में फंस गई है, सेलुलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) का दावा है कि तीनों प्रदाताओं ने संयुक्त रूप से अपनी लागत पर एक कॉमन इन-बिल्डिंग सॉल्यूशन (IBS) स्थापित करने की पेशकश की थी, लेकिन MMRCL ने आंतरिक निविदा प्रक्रियाओं का हवाला देते हुए राइट ऑफ वे (RoW) से इनकार कर दिया ।

























