Loksabha Election 2024: महाराज+युवराज...जीतेंगे गुना का 'ताज' ? | Uttar Pradesh | ABP News
ABP News: 24 के लोकसभा चुनाव में दिख रहा है खानदान। फिर चाहे वो उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट हो या फिर मध्य प्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया की गुना सीट। हर जगह सियासत में विरासत संभालने वाले चेहरे दिखाई देने लगे हैं। मैनपुरी में अपनी मां डिंपल यादव के चुनाव प्रचार के लिए बेटी अदिति यादव ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. अखिलेश यादव की बेटी अदिति चर्चा में हैं क्योंकि वो पहली बार इस तरह से चुनावी सभाओं में देखी गई हैं. कई जगह तो वो बिना मां के भी पहुंचकर वोट मांग रही हैं और दूसरी तरफ गुना में ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया पूरे फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं. देखिए चुनाव में खानदान पर खास रिपोर्ट।

























