Mahakumbh 2025: कुंभ में जिसने बढ़ाया मान...सीएम योगी ने किया सम्मान | ABP NEWS
Hindi News: 45 दिनों तक चले महाकुंभ 2025 के समापन का आज औपचारिक ऐलान हो गया...इन 45 दिनों में पूरी दुनिया ने करोड़ों सनातनियों की भक्ति देखी...प्रयागराज में इस बार श्रद्धा और आस्था का ऐसा संगम हुआ...जो अपने आपमें एक विश्व रिकॉर्ड है...महाकुंभ-2025 13 जनवरी से शुरू होकर महाशिवरात्री यानि 26 फरवरी तक चला....इस महाउत्सव का हिस्सा बनने के लिए और पवित्र संगम में डुबकी लगाने के लिए केवल देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया से श्रद्धालु एकजुट हुए....श्रद्धालुओं ने इस बार महाकुंभ में नया विश्व कीर्तिमान स्थापित किया...महाकुंभ 2025 में रिकॉर्ड 66 करोड 30 लाख श्रद्धालुों ने हिस्सा लिया....जो अपने आप में एक विश्व रिकॉर्ड है....महाकुंभ 2025 के समापन पर प्रयागराज में खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया था....जिसमें शामिल होने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे...इस दौरान यूपी के दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे....प्रयागराज में सीएम योगी ने महाकुंभ पर खास पुस्तक का विमोचन भी किया...प्रयागराज दौरे पर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम को संबोधित भी किया...इस दौरान उन्होंने महाकुंभ 2025 के आयोजन में शामिल कर्मचारियों की जमकर तारीफ की...सीएम योगी ने ना सिर्फ महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए सभी की तारीफ की...बल्कि टीम वर्क को भी जमकर सराहा...सीएम योगी ने इस दौरान प्रयागराज के लोगों को भी धन्यवाद दिया...


























