Mahakumbh 2025: खत्म हुआ महाकुंभ लेकिन राजनीति जारी! राहुल गांधी पर इस वजह से उठने लगे सवाल | ABP NEWS
Hindi News: प्रयागराज में 45 दिनों के महाकुंभ का समापन हो गया है...डेढ़ महीने तक प्रयागराज पूरी दुनिया में चर्चा का केंद्र बना रहा...दुनिया में इतने बड़े पैमाने का आयोजन कहीं नहीं हुआ...देश और दुनिया के 66 करोड़ से ज़्यादा लोग प्रयागराज में डुबकी लगाने के लिए पहुंचे...महाकुंभ के आयोजन के दौरान सरकार की तैयारियों और इंतज़ाम को लेकर लगातार बहस चलती रही...विपक्षी पार्टियों ने जहां सरकार की तरफ़ से की गई व्यवस्था को नाकाफी बताते हुए सवाल उठाए...वहीं बीजेपी ने महाकुंभ की तारीफ़ में कोई कसर नहीं छोड़ी...लेकिन महाकुंभ के समापन के बाद भी राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है...एक तरफ कुंभ के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर ज़ोरदार निशाना साधा...आरोप लगाया कि विपक्षी लगातार अपमानित करने की कोशिश कर रहे थे, विपक्ष के नेता कमी तलाश रहे थे लेकिन उन्हें मौक़ा नहीं मिला...दूसरी तरफ़ नया विवाद लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के महाकुंभ स्नान नहीं करने से जुड़ा है...एकनाथ शिंदे से लेकर रामदास आठवले तक और प्रवेश वर्मा से लेकर दुष्यंत गौतम तक राहुल पर निशाना साध रहे हैं...और ख़ास बात ये है कि हमला करने वालों में समाजवादी पार्टी के नेता भी शामिल हैं...कोई उन्हें सनातन परंपरा का विरोधी बता रहा है तो कोई चुनावी हिंदू बता रहा है...कोई हिंदू के नाम पर सिर्फ़ राजनीति करने वाला बता रहा है तो कोई कह रहा है कि राहुल गांधी हिंदू नहीं हैं, इसलिए कुंभ नहीं गए...इसी राजनीति के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कुंभ को लेकर लंबा लेख लिखा है...पीएम ने इसे एकता का महाकुंभ बताते हुए कहा कि कुछ ऐसा हुआ है जो आने वाली कई-कई शताब्दियों की एक नींव रख गया है...पीएम ने कुंभ के दौरान जाने-अनजाने में हुई किसी भी तरह की कमी के लिए गंगा, यमुना, सरस्वती से क्षमा याचना करते हुए योगी सरकार की तारीफ़ भी की है...आज की चर्चा कुंभ को लेकर चल रही राजनीति पर...क्या विपक्ष सिर्फ़ कुंभ में कमी ढूंढ रहा था...महाकुंभ से राहुल गांधी ने क्यों दूरी बनाई...क्या राहुल सिर्फ़ चुनावी हिंदू हैं...बीजेपी का हमला तो समझ में आता है लेकिन समाजवादी पार्टी के नेता राहुल पर क्यों हमला कर रहे हैं...और सवाल ये भी कि क्या कुंभ में स्नान ही सनातनी होने का सबूत है...


























