Mahakumbh 2025: भगदड़ के बाद 200 से ज्यादा नए IPS अफसरों की महाकुंभ में लगाई गई ड्यूटी | ABP News
बसंत पंचमी पर अमृत स्नान की तस्वीरें साझा करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिखा, 'महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर पवित्र त्रिवेणी संगम में पावन अमृत स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित करने वाले पूज्य साधु-संतों, धर्माचार्यों, सभी अखाड़ों, कल्पवासियों एवं श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई.'..मेला प्रशासन द्वारा जारी बयान के मुताबिक, अरैल से झूंसी जाने के लिए पुल संख्या 28 खुला है. संगम से झूंसी जाने के लिए पुल संख्या 2, 4, 8, 11, 13, 15, 17, 20, 22, 23 और 25 खुले हैं. वहीं, झूंसी संगम जाने के लिए श्रद्धालु पुल संख्या 16, 18, 21 और 24 का प्रयोग कर सकेंगे. जबकि झूंसी से अरैल जाने के लिए पुल संख्या 27 और 29 खुले हैं.


























