Kolkata Case: छात्रों पर लाठीचार्ज को लेकर सुकांत मजूमदार ने राज्यपाल को लिखी चिट्ठी |RG Kar College
सुकांत मजूमदार की राज्यपाल को चिट्ठी..पुलिस की ज्यादती को लेकर लिखी चिट्ठी..राज्यपाल से कड़ा एक्शन लेने की मांग..हिरासत में लिए छात्रों को छोड़े पुलिस -सुकांत...आज बीजेपी का 12 घंटे बंद भी जारी है. कोलकाता के आरजी कर कॉलेज और अस्पताल में प्रशिक्षु डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के खिलाफ मंगलवार को ' नबन्ना अभियान ' मार्च के हिंसक हो जाने के बाद कोलकाता के हावड़ा ब्रिज पर अराजक दृश्य देखे गए. मार्च के दौरान तनाव तब बढ़ गया जब प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड तोड़ दिए. हंगामे के बीच एक प्रदर्शनकारी ने एबीपी न्यूज़ से कहा, "हम तोड़फोड़ करने नहीं आए हैं, हम न्याय के लिए आए हैं... ये ममता की पुलिस है. वे सच छिपा रहे हैं."


























