चुनाव मैदान में उतरे खेसारी... समर्थकों ने दूध और सिक्कों से किया स्वागत!
खेसारी लाल यादव आज जैसे ही अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने निकले तो चारों और से समर्थकों ने उन्हें घेर लिया.... सबसे पहले कार्यकर्ताओं ने खेसारी को 200 लीटर दूध से स्नान कराया....इस दौरान खेसारी भैया जिंदाबाद के नारे लगाते रहे... -बिहार का चुनावी रण अपने चरम पर है....आरोप-प्रत्यारोप...दावों और वादों के बीच सियासी कलह भी बढ़ती जा रही है...सबसे ज्यादा चर्चा मुकेश सहनी की हो रही है जिसे कल ही महागठबंधन ने डिप्टी सीएम का फेस घोषित किया है....लेकिन विरोधी दल अब इसी बहाने 18 फीसदी मुसलमानों की अनदेखी की आरोप लगा रहे हैं....क्या है 2 परसेंट बनाम 18 परसेंट की लड़ाई...बुलेटिन में विस्तार से बताएंगे आपको.... -मदरसे में बच्चे इसलिए जाते हैं कि उन्हें अच्छी तालीम मिल सके....आगे जाकर उन्हें ऐसा मुकाम मिल जाए जिससे उनका मुस्तकबिल सुरक्षित हो जाए...लेकिन मुरादाबाद के एक मदरसे ने तो हद कर दी...दावा है कि एक मौलवी ने एक छोटी बच्ची से उसका वर्जिनिटी सर्टिफिकेट मांग लिया...जिस पर बवाल मच गया...क्या है पूरा मामला...आगे बताएंगे आपको... -पेट्रोल पंप कर्मचारी को थप्पड़ मारकर सुर्खियों में आए एसडीएम छोटेलाल पर अब हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं....पत्नी को ढाल बनाकर बच रहे एसडीएम पर अब पहली पत्नी ने सनसनीखेज खुलासे किए हैं....कौन है वो पत्नी...और ऐसे क्या आरोप लगे हैं जिससे एसडीएम साहब एक बार फिर मुश्किलों में घिरते दिख रहे हैं....पूरी खबर बताएंगे आपको... -और...ले चलेंगे आपको यूपी के बिजनौर में ...जहां एक युवती ने वन विभाग से मुआवजा लेने के लिए ऐसी साजिश रची की खुद पुलिस भी हैरान रह गई....


























