Jyoti Malhotra Arrested: SP Shashank ने खोले ज्योति मल्होत्रा की जासूसी के गहरे राज
Central Agency से मिले इनपुट के आधार पर Hisar की निवासी Jyoti Malhotra को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि वह PIOs (Pakistani Intelligence Operatives) के संपर्क में थी और अपने Social Media Channels के ज़रिए उनके नैरेटिव को आगे बढ़ा रही थी। Jyoti Malhotra कई बार Pakistan और एक बार China भी जा चुकी है। उसे 5 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है और उसके Financial Transactions, Travel Details और अन्य संपर्कों की जांच की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि Modern Warfare सिर्फ सीमाओं पर नहीं, बल्कि Social Media पर भी लड़ा जा रहा है, जहाँ Influencers को रिक्रूट कर नैरेटिव सेट किया जाता है। युवाओं से अपील की गई है कि वे Social Media का सावधानी से इस्तेमाल करें।

























