एक्सप्लोरर
सिंघू बॉर्डर शुरू हुई पगड़ी बांधने की सेवा, आंदोलनकारी किसानों की लगी लंबी लाइन | Ground Report
सिंघू बॉर्डर पर आंदोलन पर बैठे किसानों के लिये दस्तार बांधने की सेवा भी की जा रही है. पंजाब के फिरोजपुर से आये मीरी पीरी वेलफेयर सोसाइटी के युवाओं ने ये सेवा शुरू की है. सोसाइटी के सदस्य विक्रमजीत सिंह ने बताया कि हमने कल से ही ये सेवा शुरु की है जो हर रोज चलेगी. पगड़ी हमारी शान है इसके लिए हम कुछ भी कर सकते हैं. यह हमारा प्रतीक भी है इसलिए हमने यह काम शुरू किया है. हमारी पहचान पूरी दुनिया जानती है और जो भी हमारे भाई यहां पर हैं वह सभी इस को बांधकर रखें. ये हमारी इच्छा है. कल 250 सौ से ज्यादा पगड़ी हमने बांधी है. पगड़ी के लिए कपड़ा भी हम खुद लेकर आते हैं. आज इससे भी ज्यादा पगड़ियां बांधने का टारगेट है. हमार करीब 15 लोगों की टीम है... कपड़ा रोज गांव से आता है... 5 से 10 मिनट का समय एक पगड़ी पहनाने में लग जाता है.
और देखें
























