एक्सप्लोरर
Dr. Samiran Panda बोले-'वैक्सीनेशन से संक्रमण नहीं रुकता बस उसके घातक प्रभाव को कम करता है'
ICMR में एपिडेमोलॉजी और संक्रामक रोग विभाग के प्रमुख डॉ समीरन पांडा से खास बातचीत. उन्होंने बताया कि ोगों को ऐसा लगा कि शायद यह महामारी खत्म हो गई है. यह महामारी को गलत पढ़ना है. जनवरी 2021 में हुए नेशनल सिरोलॉजिकल सर्वे ने हमें बताया कि देश की 25 फीसद आबादी संक्रमण का शिकार हुई लेकिन इससे यह भी पता लगा कि हमारी 75 प्रतिशत आबादी खतरे की जद में है.उसको संक्रमण फैल सकता है. हमने ऐसी स्थिति बना ली जिसमें संक्रमित व्यक्तियों से गैर संक्रमित लोगों बीच वायरस फैलने का रास्ता बन गया.वो चाहे मास्क ना पहनने जैसी आदत हो या फिर भीड़ के जमावड़े जैसी घटनाएं हों। यानी हमने ढिलाई दे दी है तो संक्रमण फैलेगा जरूर.
और देखें


























