Delhi में वायरल वीडियो पर सियासत तेज, बीजेपी बोली- अपने मंत्री को बर्खास्त करें केजरीवाल | ABP News
दिल्ली के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम की मौजूदगी में हजारों लोगों द्वारा राम और कृष्ण को भगवान न मानने और उनकी कभी न पूजा करने की शपथ लेने का वीडियो सामने आने के बाद बवाल खड़ा हो गया है. बीजेपी ने इस वीडियो को लेकर आम आदमी पार्टी को घेरना शुरू कर दिया है. सूत्रों की मानें तो दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने राजेन्द्र पाल गौतम की इस हरकत पर नाराजगी व्यक्त की है. बता दें कि यह वीडियो 5 अक्टूबर के 'मिशन जय भीम' कार्यक्रम का बताया जा रहा है, जिसमें राजेंद्र पाल गौतम भी शामिल हुए थे. दिल्ली के करोलबाग स्थित अंबेडकर भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में 10 हजार लोगों ने बौद्ध दीक्षा ली. इसके अलावा इस कार्यक्रम में राजेंद्र पाल गौतम ने लोगों को राम और कृष्ण की पूजा ना करने की शपथ दिलाई.

























