Bihar News: बिहार के बक्सर में सीता राम की बारात का भव्य स्वागत | ABP News | Hindi News
अयोध्या से जनकपुर जाने के लिए निकली राम जानकी विवाहोत्सव भव्य बारात बुधवार देर रात बक्सर पहुंची, जहां बारात के स्वागत में लोगों ने फूलों की वर्षा करते हुए राम जानकी के प्रतिमा की आरती उतारी. इस दौरान शहर में राम जानकी रथ का भव्य स्वागत किया गया.
अयोध्या के कारसेवक पुरम से निकली इस बारात की मंगलवार को अयोध्या से यात्रा प्रारंभ हुई, जो बुधवार को बक्सर पहुंची. बक्सर में सीताराम विवाह महोत्सव आश्रम में रात्रि विश्राम किया गया. इस दौरान वहां बारात का भाव स्वागत किया गया, जिसको देखने के लिए काफी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे. शहर में गोलंबर से लेकर हर चौक चौराहे पर श्रद्धालु आई इस बारात का स्वागत कर रहे थे. गोलंबर पर महिलाओं ने राम के स्वागत में गीत भी सुनाया, जो काफी मनमोहन गीत था. गीत के बोल थे गरियह जन पहुना के....!

























