इमरान ने मुनीर पर कर दी बड़ी भविष्यवाणी
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर को लेकर एक बड़ा बयान देते हुए भविष्यवाणी की है कि मुनीर का कार्यकाल देश के लिए अस्थिरता और राजनीतिक संकट का कारण बनेगा। जेल से जारी एक बयान में इमरान ने कहा कि जनरल मुनीर ने देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को कमजोर किया है और उनके नेतृत्व में सेना की साख को भी नुकसान पहुंचा है। इमरान ने यह भी आरोप लगाया कि जनरल मुनीर निजी दुश्मनी के चलते उन्हें और उनकी पार्टी को निशाना बना रहे हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह बयान पाकिस्तान की राजनीति में एक और टकराव का संकेत है। इमरान की भविष्यवाणी से देश की सियासत में हलचल तेज हो गई है।

























