Rahul के आरोपों में कितना दम...EC कब देगा जवाब?
विपक्ष के नेता राहुल गांधी पिछले कुछ दिनों से चुनाव आयोग के ख़िलाफ़ सबूतों के जिस एटम बम का ज़िक्र कर रहे थे, वो आज सामने लेकर आए...महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वोट चोरी का आरोप लगाया और लोकसभा चुनाव के दौरान कर्नाटक की एक सीट पर बड़ी संख्या में फर्ज़ी वोटर होने का आरोप लगाया...राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के दौरान कर्नाटक के बैंगलोर सेंट्रल सीट की महादेवपुरा विधानसभा सीट में पांच अलग-अलग तरीक़ों से वोट चोरी का आरोप लगाया...इसके पक्ष में राहुल ने कुछ सबूत भी दिखाए...जैसे एक वोटर का नाम एक ही विधानसभा में चार-चार जगह है...जैसे एक वोटर का नाम तीन राज्यों में है...जैसे एक ही पते पर 50 से ज़्यादा लोगों का नाम वोटर लिस्ट में है...इन उदाहरणों के सहारे राहुल गांधी ने वोट की चोरी को साबित करने की कोशिश की...दूसरी तरफ़ बिहार में वोटर लिस्ट के वेरिफिकेशन के दौरान जिन 65 लाख लोगों का नाम हटाया गया है, वो भी इन्हीं कारणों से हटाया गया है...चुनाव आयोग इसी वजह से पूरे देश में S.I.R. का हवाला दे रहा है...यहां तक कि बिहार में तो S.I.R. के दौरान विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के भी दो वोटर कार्ड की बात सामने आई है...यानी राहुल गांधी जो आरोप लगा रहे हैं, वो सिर्फ़ कर्नाटक ही नहीं बल्कि बिहार में भी है.. विपक्ष के नेता राहुल गांधी पिछले कुछ दिनों से चुनाव आयोग के ख़िलाफ़ सबूतों के जिस एटम बम का ज़िक्र कर रहे थे, वो आज सामने लेकर आए...महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वोट चोरी का आरोप लगाया और लोकसभा चुनाव के दौरान कर्नाटक की एक सीट पर बड़ी संख्या में फर्ज़ी वोटर होने का आरोप लगाया...राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के दौरान कर्नाटक के बैंगलोर सेंट्रल सीट की महादेवपुरा विधानसभा सीट में पांच अलग-अलग तरीक़ों से वोट चोरी का आरोप लगाया...इसके पक्ष में राहुल ने कुछ सबूत भी दिखाए...जैसे एक वोटर का नाम एक ही विधानसभा में चार-चार जगह है...जैसे एक वोटर का नाम तीन राज्यों में है...जैसे एक ही पते पर 50 से ज़्यादा लोगों का नाम वोटर लिस्ट में है...इन उदाहरणों के सहारे राहुल गांधी ने वोट की चोरी को साबित करने की कोशिश की...दूसरी तरफ़ बिहार में वोटर लिस्ट के वेरिफिकेशन के दौरान जिन 65 लाख लोगों का नाम हटाया गया है, वो भी इन्हीं कारणों से हटाया गया है...चुनाव आयोग इसी वजह से पूरे देश में S.I.R. का हवाला दे रहा है...यहां तक कि बिहार में तो S.I.R. के दौरान विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के भी दो वोटर कार्ड की बात सामने आई है...यानी राहुल गांधी जो आरोप लगा रहे हैं, वो सिर्फ़ कर्नाटक ही नहीं बल्कि बिहार में भी है..
























