Himachal Pradesh Landslide: सोलन में लैंडस्लाइड की चपेट में आई गाड़ी, ड्राइवर की मौत | ABP News |
Himachal Shimla Landslide News: साल 2023 की तरह इस साल भी मानसून लोगों के लिए परेशानी बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. रविवार रात हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हुई जोरदार बारिश की वजह से कई इलाकों से नुकसान की सूचना है. हिमाचल प्रदेश में नेशनल हाईवे- 5 कालका-शिमला सड़क पर बीती रात करीब ढाई बजे परवाणू के 'आई लव हिमाचल' पार्क के पास पहाड़ी से लैंडस्लाइड हो गया. इसकी चपेट में पंजाब नंबर की एक गाड़ी आ गई. गाड़ी में सवार देवराज नाम के व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों का ईएसआई अस्पताल परवाणू में उपचार चल रहा है. जानकारी के अनुसार, PB-08-CP-9686 नंबर की गाड़ी अखबार लेकर शिमला आ रही थी. इस दौरान परवाणू में लैंडस्लाइड हो गया.


























