Heavy Traffic in Mahakumbh: महाकुंभ में भीड़ पर बोले रेल मंत्री Ashwini Vaishnaw | ABP News
महाकुंभ में भीड़ पर बोले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव- रेलवे और प्रशासन मिलकर काम कर रहा है, 8 स्टेशनों पर रेलवे का काम जारी है, कल प्रयागराज से 330 ट्रेनें रवाना...महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश के बाद यूपी बीजेपी के महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कुंभ के रास्ते में फंसे यात्रियों की सुविधा के लिए प्रदेश महामंत्रियों को जिम्मेदारी सौंपी हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने जिन लोगों को जिम्मेदारी सौंपी है उनमें संजय राय, अनूप गुप्ता, गोविंद नारायण शुक्ला और राम प्रताप सिंह शामिल हैं. इसके साथ ही दो प्रदेश मंत्रियों शिव भूषण सिंह और शंकर लोधी के साथ तीन क्षेत्रीय अधयक्षों और प्रयागराज के आसपास के 14 जिलों के जिलाअध्यक्षों के साथ साथ पार्टी के विधायकों को भी इस काम में लगाया गया है. इन्हें निर्देश दिए गए हैं कि यात्रियों को भोजन जलपान के साथ साथ जरूरी सुविधाएं मुहैया कराएं. इसकी मॉनिटरिंग प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह लगातार कर रहे हैं.


























