Gurugram: सेक्टर 109 में अपार्टमेंट की छत गिरी, 1 महिला की मौत, बड़े हादसे का जिम्मेदार कौन?
बड़े शहरों में बड़ी संख्या में लोग बड़ी-बड़ी बिल्डिंग में रहते हैं लेकिन जब बहुमंजिला इमारत नियम के हिसाब से नहीं बनाए जाएं तो जिंदगी पर खतरा मंडराने लगता है. ऐसा ही हुआ है दिल्ली के पास गुरुग्राम में. गुरुग्राम के सेक्टर 109 में कल शाम 'शिंटेल्स पैराडाइसो हाउसिंग कॉम्प्लेक्स' के एक टॉवर की छत गिर गई. छठी मंजिल की छत का हिस्सा गिरने के बाद उसके नीचे की सभी मंजिलों की छत भरभराकर नीचे आ गई. मलबे में दबकर एक महिला की मौत हो गई. अभी भी दो लोग मलबे में फंसे हुए हैं. मलबे में फंसे दो लोगों में से एक इंडियन रेलवे इंजीनियरिंग सर्विस के अधिकारी अरुण कुमार श्रीवास्व हैं, प्रशासन का दावा है कि उन्हें कुछ देर में निकाल निया जाएगा.


























