Gujarat Elections : क्या गुजरात की जनता का भरोसा दोबारा जीत पाएंगे CM Bhupendrabhai Patel ?
Gujarat में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है और इन तारीखों के नजदीक आते-आते Muslim वोटों को लेकर लड़ाई तेज होती जा रही है. पिछले चुनाव तक Muslim वोटों की दावेदारी सिर्फ Congress किया करती थी, पर इस बार मैदान में AAP भी है और Asaduddin Owaisi भी है जो AIMIM की तरफ से मुस्लिम वोटों पर दावा ठोक रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से Owaisi Ahmedabad और Surat जैसे शहरों में Muslim वोटरों को गोलबंद करने के लिए अभियान में लगे हुए दिख रहे हैं. 40 से 45 सीटों पर चुनाव लड़कर Owaisi Gujarat के लिए अपनी दावेदारी मजबूत करने की फिराक में हैं. और उन्हें ये अच्छी तरह से मालूम है कि बगैर मुस्लिम वोटों के उनकी पतंग उड़ान नहीं भर सकती. और यही वजह है कि Owaisi Muslim वोटों पर दावा ठोकने वाली Congress और AAP पर जोरदार निशाना साध रहे हैं

























