एक्सप्लोरर
Giriraj Singh के बोल बिगड़े, Bihar के मुसलमानों को 'नमक हराम' बताने पर बवाल शुरू | Sandeep Chaudhary
एबीपी न्यूज़ के 'सीधा सवाल' कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के 'नमक हराम' वाले बयान पर एक राजनीतिक बहस हुई. इस बहस में गिरिराज सिंह ने आरोप लगाया कि मुसलमान सरकारी योजनाओं का लाभ लेते हैं लेकिन बीजेपी को वोट नहीं देते. कार्यक्रम में इस बात पर जोर दिया गया कि क्या राजनेता जनता के 'माई बाप' बन गए हैं और जनता को 'नमक हराम' कहना उचित है. चर्चा में नितेश राणे, सुवेंदु अधिकारी और देवेश चंद्र ठाकुर जैसे अन्य नेताओं के विवादास्पद बयानों का भी जिक्र हुआ. यह सवाल उठाया गया कि क्या मंत्री संविधान की शपथ भूल गए हैं, जिसमें सभी लोगों के साथ बिना किसी भय या पक्षपात के न्यायपूर्ण व्यवहार करने की बात कही गई है. 2024 के लोकसभा चुनाव में 62% आबादी ने बीजेपी को वोट नहीं दिया, तो क्या वे सभी 'नमक हराम' हैं, इस पर भी विचार किया गया. कार्यक्रम में 2024 में नफरती भाषणों में 74.4% की वृद्धि के आंकड़ों पर प्रकाश डाला गया, जिनमें से अधिकांश मुसलमानों के खिलाफ थे और बीजेपी शासित राज्यों में दिए गए थे. एक राजनीतिक दल के नेता ने इस बयान का खंडन करते हुए कहा कि 'देश का हर नागरिक नमक हलाल है'. बहस के दौरान यह भी आरोप लगाया गया कि भारतीय जनता पार्टी और RSS 1925 से ही देश में मुसलमानों, दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों से नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं. चर्चा में प्रधानमंत्री के सऊदी अरब दौरे पर 11 घंटे में 11.40 करोड़ रुपये के होटल बिल का मुद्दा भी उठा, जिसे जनता के टैक्स का पैसा बताया गया. वक्ताओं ने राजनीति में 'राजा प्रजा' वाली मानसिकता के हावी होने पर चिंता व्यक्त की. पिछले साल 1165 नफरती भाषण दिए गए, जिनमें से 98.5 फीसदी मुसलमानों के खिलाफ थे.
न्यूज़
Indore Water Crisis: हाईकोर्ट ने पूरे मध्य प्रदेश में पानी को लेकर चिंता जताई | High Court
Ludhiana Firing: लुधियाना में बेखौफ बदमाशों ने कपड़ा कारोबारी की दुकान पर की फायरिंग | Hindi News
CM Yogi PC: ड्राफ्ट लिस्ट जारी होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर क्या बोले योगी? | Yogi Adityanath
CM Yogi PC: नए कानून से मजदूरों, किसानों को फायदा - सीएम योगी | Yogi Adityanath | UP Hindi News
JNU Protest: शरजील और उमर का बहाना...पीएम, गृहमंत्री निशाना? | BJP | SIR Controversy | Hindi News
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
विश्व
क्रिकेट

























