Delhi Assembly Session के तीसरे दिन AAP विधायकों की एंट्री पर रोक, आतिशी बोलीं- 'सारी ... | ABP NEWS
Delhi Assembly Session: दिल्ली विधानसभा सत्र का आज (गुरुवार, 27 फरवरी) को तीसरा दिन है. इस बीच विपक्षी दल आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों को दिल्ली विधानसभा परिसर में एंट्री करने से रोक दिया गया. सत्र के दूसरे दिन ही आप के 21 विधायकों को पूरे सेशन के लिए सस्पेंड कर दिया गया था. अब उनके परिसर में भी आने पर रोक लगा दी गई है. इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष आतिशी बीजेपी की रेखा गुप्ता सरकार पर हमलावर हैं. आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "भाजपा वालों ने सरकार में आते है तानाशाही की हदें पर कर दी. ‘जय भीम’ के नारे लगाने के लिए तीन दिन के लिए आम आदमी पार्टी के विधायकों को सदन से निलंबित किया और आज आप विधायकों को विधान सभा परिसर में घुसने भी नहीं दिया जा रहा. ऐसा दिल्ली विधानसभा के इतिहास में कभी नहीं हुआ कि चुने हुए विधायकों को विधानसभा परिसर के अंदर नहीं घुसने दिया जा रहा."


























