Delhi Pollution: दिल्ली पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया GRAP 2 में किन चीजों पर लगेंगी पाबंदियां
प्रदूषण का स्तर बढ़ने और GRAP 2 लागू होने पर बोले गोपाल राय- AQI का स्तर 300 पार करने के बाद GRAP 2 लागू होता है।आज दिल्ली सचिवालय में अलग-अलग विभाग हैं जिनके अधीन GRAP 2 लागू करना आता है उनकी बैठक दोपहर 1 बजे बुलाई है। जमीन पर इसे कैसे लागू किया जाए इसकी कार्य योजना बनाई जाएगी। GRAP 2 की पाबंदियों के तहत पार्किंग शुल्क बढ़ाया जायेगा. मैट्रो और CNG- इलेक्ट्रिक बसों के फेरे बढ़ाये जायेंगे. डीज़ल जनरेटर पर प्रतिबंध रहेगा. जब से हमने हॉटस्पॉट को लेकर अपनी कार्य योजना बनाई है। हॉटस्पॉट पर एक ठहराव तो दिख रहा है। उसकी कार्य योजना भी आज हम बनाएंगे। *उत्तर प्रदेश हरियाणा और राजस्थान जहां से डीजल की बसें आती हैं उनको रोका जाए तो दिल्ली में प्रदूषण के स्तर को बढ़ने से रोका जा सकता है. ये पाबंदियाँ सिर्फ़ दिल्ली के लिए नहीं है बल्कि पूरे NCR के लिए है. इसलिए पड़ोसी राज्यों को भी इन आपत्तियों को सख़्ती से लागू करवाना चाहिए ये हमारा उनसे निवेदन है प्रदूषण को लेकर BJP के आरोपों पर— बीजेपी खुद प्रदूषण फैलाने वाली पार्टी है। उनकी चार-चार सरकारें सो रही हैं। पंजाब में पराली जलाने की घटनाएं कम हो रही है और हरियाणा में बढ़ रही हैं। यमुना की गंदगी को लेकर LG ने अरविंद केजरीवाल पर X के ज़रिए तंज कसा है— BJP को सिर्फ़ सवाल करना आता है या आरोप लगाना आता है. अगर वो अपने राज्यों से सहयोग करने को कहे तो प्रदूषण से निपटा जा सकता है.


























