Delhi New CM: दिल्ली के नए सीएम को लेकर वरिष्ठ पत्रकारों का सटीक विश्लेषण | Sandeep Chaudhary
दिल्ली के नतीजों के 10 दिन बाद आज फैसले की घड़ी है...अब से ठीक 2 घंटे बाद दिल्ली बीजेपी के इसी दफ़्तर में बीजेपी विधायक दल की बैठक होने वाली है...इसी बैठक में ये तय होगा कि दिल्ली का अगला सीएम कौन बनेगा...फिलहाल रेस में रेखा गुप्ता, विजेंद्र गुप्ता, प्रवेश वर्मा और मनजिंदर सिंह सिरसा का नाम आगे बताया जा रहा है...लेकिन बीजेपी इस तरह के फै़ैसलों में सबको चौंकाती है, ये भी किसी से छिपा नहीं है...पार्टी ने सांसद रविशंकर प्रसाद और राष्ट्रीय सचिव ओ पी धनखड़ को पर्यवेक्षक बनाया है...दोनों नेता बीजेपी के 48 विधायकों के साथ बैठक के बाद मुख्यमंत्री के नए चेहरे का एलान करेंगे...और इस बीच रामलीला मैदान में शपथ की तैयारी ज़ोरों पर है...26 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी के लिए भव्य तैयारी की जा रही है...
























