दिल्ली चुनाव: 11 एग्जिट पोल में बीजेपी आगे, कल आएंगे नतीजे
कल पता चल जाएगा कि अबकी बार दिल्ली में किसकी सरकार बनने जा रही है।
चुनाव नतीजे से पहले।
कई एग्ज़िट पोल भी सामने आ चूके हैं।
तीन जो नए एग्ज़िट पोल सामने आये हैं, उसमें दिल्ली में इस बार बी जे पी की सरकार बनने का अनुमान जताया गया है, जो तीन नए एग्ज़िट पोल सामने आये हैं।
उनके मुताबिक इस बार दिल्ली में बी जे पी को 50 से ज्यादा सीटें मिल सकती हैं।
अभी तक कुल 14 एग्ज़िट पोल आए हैं।
इनमे 11 ने दिल्ली में बी जे पी की सरकार बनने का अनुमान जताया है।
दो एग्ज़िट पोल में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती दिख रही है और एक में कांटे का मुकाबला बताया जा रहा है तो ज्यादातर जो एग्ज़िट पोल हैं वो बी जे पी के फेवर में नजर आ रहे हैं।
हालांकि अभी एग्ज़िट पोल हैं।
एग्ज़िट नतीजे क्या होंगे इसके लिए?
24 घंटे का इंतजार अभी करना होगा तो देखिए किस तरीके से जो एग्ज़िट पोल है उनका अनुमान क्या कहता है?
एग्ज़िस्ट मैं इंडिया के हिसाब से बी जे पी को 45 से 55, आम आदमी पार्टी को 15 से 25, कांग्रेस को ज्यादा से ज्यादा एक सीट और अन्य के खाते में भी ज्यादा से ज्यादा एक सीट जा सकती है।
ये एक्सेस मैं इंडिया का अनुमान है जो आपके सामने हमने रखा एग्ज़िस्ट मैं इंडिया के अनुमान के हिसाब से वोट परसेंटेज के हिसाब से आप समझिये।

























