Delhi Elections 2025: चुनाव से पहले पोस्टर वॉर जारी, AAP ने BJP के खिलाफ जारी किया नया पोस्टर
दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच पोस्टर वार तेज हो गया है। AAP ने BJP के खिलाफ नया पोस्टर जारी किया है, जिसमें लिखा है, "जनता तय करे, दिल्ली का CM कौन होना चाहिए". इस पोस्टर के माध्यम से AAP ने दिल्ली की मुख्यमंत्री पद को लेकर जनता से फैसला लेने की बात की है। वहीं, BJP इस पोस्टर को लेकर AAP पर निशाना साध रही है और इसे एक राजनीतिक शिगूफा करार दे रही है। दोनों पार्टियों के बीच यह आरोप-प्रत्यारोप अब दिल्ली की सियासत को और ज्यादा गर्मा रहे हैं। AAP का यह कदम आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र महत्वपूर्ण माना जा रहा है, जिसमें जनता की राय को अहमियत दी जा रही है।
























