Delhi Breaking: Arvind Kejriwal पर हमले को लेकर BJP पर भड़कीं CM Atishi | ABP News | AAP
ABP News TV: आम आदमी पार्टी (AAP) की संयोजक और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने अरविंद केजरीवाल पर हुए कथित हमले के संदर्भ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी जानती है कि वह चुनाव में केजरीवाल को हरा नहीं सकती, इसलिए वे उनकी जान लेना चाहती हैं। आतिशी ने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी ने पहले केजरीवाल की आवश्यक दवाइयां बंद कर दीं ताकि उनकी स्वास्थ्य स्थिति खराब हो सके। उन्होंने कहा कि यह एक सुनियोजित साजिश है और लोकतंत्र को कमजोर करने के लिए की जा रही है। आतिशी ने केंद्रीय सरकार से इस मामले की गंभीरता से जांच की मांग की और पार्टी कार्यकर्ताओं से एकजुट रहने की अपील की।
























