सामने आया Gonda Train Accident में हुई मौत का आंकड़ा । Gonda Dibrugarh Express Derail
आज देश और दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे वायरल खबरों की एक्सक्लूसिव औऱ इनसाइड स्टोरी आपको बताऊंगी..लेकिन सबसे पहले बात उस खबर की..जिसने देश को झकझोर दिया.यूपी के गोंडा में आज बड़ा हादसा हुआ...गोंडा के मनकापुर के पास डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए...हादसे में 2 लोगों की मौत जबकि 29 लोगों को घायल होने की खबर है...गोरखपुर अग्निशमन विभाग के उप निदेशक जसवीर सिंह ने बताया...घटना स्थल पर राहत बचाव कार्य पूरा हो गया है..अब रेलवे दुर्घटना की जांच करेगा
हादसे के कारणों की जांच करेगा रेलवे..बताया जा रहा है...कि जिस वक्त हादसा हुआ...घटना स्थल पर हर ओर चीख पुकार मची थी...यात्रियों का तमाम सामान अभी भी घटना स्थल पर ही पड़ा है...क्या कुछ स्थिति है...
























