एक्सप्लोरर
Cloudburst in Uttarakhand: चमोली में तबाही, उत्तरकाशी में झील का खतरा, बार-बार क्यों फट रहे बादल?
उत्तराखंड के चमोली जिले के थराली में कल देर रात लगभग 12:30 बजे से 1:00 बजे के बीच बादल फट गया. भारी बारिश और मलबे के कारण कई घरों में मलबा घुस गया और कई गाड़ियां पानी में डूब गईं. थराली बाजार, कोटदीप तहसील परिसर और आसपास के चेपड़ों व सागवाड़ा में भी भारी नुकसान हुआ है. इस हादसे में एक 20 साल की महिला मलबे में दब गई है और एक व्यक्ति लापता होने की खबर है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें रात में ही मौके पर पहुंच गईं और राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया. बाढ़ के कारण सड़कें बंद हो गई हैं और थराली को जोड़ने वाली मुख्य सड़क टूट गई है. थराली, देवाल और नारायण बघड़ के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है. एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया, "ये एक रूह कपा देने वाला था कि बहुत भयानक नजारा यहाँ पे आप देख सकते हैं." चमोली के एडीएम ने बताया कि बादल फटने से काफी नुकसान हुआ है और एसडीएम आवास समेत कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं. इसी महीने 5 अगस्त को उत्तरकाशी के धराली में भी बादल फटने से तबाही आई थी. उत्तरकाशी के स्यानचट्टी में यमुना नदी का जल प्रवाह रुकने से एक अस्थायी झील बन गई है, जिसमें 20 से 25 फीट तक पानी भर चुका है, जिससे घर और होटल डूब गए हैं. प्रशासन इस झील को खोलने की कोशिश कर रहा है.
न्यूज़
Maharashtra BMC Municipal Election Poll Results : शिवसेना का मुंबई में सूपड़ा साफ !
Maharashtra BMC Municipal Election Poll Results : BJP ने तोड़ दिया अपना रिकॉर्ड !
Maharashtra BMC Municipal Election Poll Results : जीत पाते ही जमकर झूमें कार्यकर्ता, खेली होली ! | Mumbai
Maharashtra BMC Municipal Election Poll Results : Mumbai में Shivsena - BJP के बीच जोरदार टक्कर !
Maharashtra BMC Municipal Election Poll Results:BMC में VIP सीटों पर टिकीं सबकी नजरें,जानिए कौन आगे
और देखें


























