Bollywood News: Housefull 5 का नया गाना कयामत हुआ रिलीज | KFH
अक्षय कुमार की आगामी फिल्म 'Housefull 5' का तीसरा गाना 'कयामत हुआ' 24 मई 2025 को रिलीज़ हुआ है। इस गाने में अक्षय कुमार और जैकलीन फर्नांडीस की जोड़ी एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार है। गाने की शूटिंग यूरोप के खूबसूरत लोकेशंस पर की गई है, जिसमें समंदर के किनारे और आलीशान क्रूज की पृष्ठभूमि में भव्य डांस नंबर फिल्माया गया है। 'कयामत हुआ' एक रोमांटिक पार्टी एंथम है, जिसे संगीतकार यो यो हनी सिंह ने संगीतबद्ध किया है। गाने में हनी सिंह की खास शैली और म्यूजिक का तड़का है, जो दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देता है। गाने का वीडियो भी दर्शकों को काफी आकर्षक कर रहा है, जिसमें अक्षय कुमार और अन्य कलाकारों की शानदार परफॉर्मेंस देखी जा सकती है।
























