दिल्ली में धमाका...खालिस्तान का 'प्लान'?
दिल्ली के रोहिणी इलाके में धमाका मामले की जांच जारी है....दिल्ली पुलिस, स्पेशल सेल क्राइम ब्रांच, NSG, NIA, FSL की टीमें जांच में जुटी हुई हैं... दिल्ली के प्रशांत विहार में CRPF स्कूल में ब्लास्ट का वीडियो आया सामने...तेज धमाके के साथ हुआ ब्लास्ट...दिल्ली के प्रशांत विहार में धमाके से आसपास की दुकानों के शीशे टूटे...पुलिस ने CCTV फुटेज कब्जे में लिए...दिल्ली पुलिस भी जांच में जुटी...एंटी टेरर यूनिट को सौंपी गई जांच...NIA-NSG समेत केन्द्र की तमाम सुरक्षा एजेंसिया भी मामले की कर रही जांच...दिल्ली हाई अलर्ट पर...एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक...धमाके के पीछे किसी साजिश से इनकार नहीं...ब्लास्ट की तीव्रता थी काफी ज्यादा.

























